जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोलंकी हीरजी की ढाणी में दो शिक्षकों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के सामने शिक्षकों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार विवाद का कारण छुट्टी को लेकर उत्पन्न हुआ। दोनों शिक्षक एक साथ अवकाश पर जाना चाहते थे, इसी को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट तक जा पहुँची। घटना के दौरान कई छात्र भी मौजूद थे, जिससे विद्यालय का अनुशासन पूरी तरह भंग हो गया।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त रुख अपनाते हुए ट्विटर (एक्स) के माध्यम से इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,
“आज विद्यालय में परस्पर विवाद में संलिप्त दो शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। हमारी सरकार का यह अटल संकल्प है कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और मर्यादा का वातावरण बनाए रखा जाए। शिक्षक समाज के आदर्श स्तंभ हैं और उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने आचरण से छात्रों के समक्ष एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें। किसी भी परिस्थिति में विद्यालय परिसर में इस प्रकार के अनुचित व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा और इसके लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।”

मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस घटना ने प्रदेश भर में शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों के व्यवहार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।