वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
जयपुर, 29 मार्च: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से शुक्रवार को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत राज्यभर में जरूरतमंद मुस्लिम परिवारो को राशन किट वितरित की जाएगी।

राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को ये किट दी जाएंगी। इस किट में आटा, दाल, चावल, तेल, कपड़े, सेवइयां, खजूर, सूखे मेवे और चीनी जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल होगी।
समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाने का प्रयास
मेवाती ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न केवल गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिवारों को सहायता प्रदान करना है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों तक इसका विस्तार करना भी है। मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में 100 जरूरतमंदों की पहचान करेंगे और उन्हें यह किट उपहार स्वरूप प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि ईद के अवसर पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण की घोषणा से अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की नीति “अंत्योदय” की है और राज्य सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है।
सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभ
मेवाती ने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चाहे आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराना हो, उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर देना हो या मेवात बोर्ड के लिए अलग से बजट जारी करना हो, सरकार हर स्तर पर अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए काम कर रही है।
इस योजना के तहत जल्द ही अन्य जिलों में भी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवार लाभान्वित हो सकें।