अकरम खान कि रिपोर्ट।
सुमेरपुर, 29 मार्च – सुमेरपुर तहसील टेंट एसोसिएशन द्वारा कल रात भव्य होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुमेरपुर के सभी टेंट व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

समारोह में पाली जिले की विभिन्न तहसीलों के कार्यकारिणी सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल और प्रमुख पदाधिकारी रहे, जबकि पाली जिला चेयरमैन लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों और व्यवसायियों ने फूलों की होली खेली और पारंपरिक गैर नृत्य का आनंद लिया। टेंट व्यवसायियों का स्वागत माला और साफा पहनाकर किया गया।

सोजत तहसील टेंट समिति के तहसील अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत, सचिव सचिव प्रकाश माली, कोषाध्यक्ष सुजाराम राठौड़,बगड़ी ब्लॉक अध्यक्ष भगवानराम सैणचा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर सभी टेंट व्यवसायियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सितंबर 2025 पाली में आयोजित होने वाले महाअधिवेशन पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में महाअधिवेशन को भव्य और सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।

कार्यक्रम के समापन पर सुमेरपुर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल ने सभी टेंट व्यवसायियों और अतिथियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।