अकरम खान की रिपोर्ट।
पाली। सामाजिक संस्था मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति, पाली की ओर से रविवार को हैदर कॉलोनी स्थित गरीब नवाज तालीमी सोसाइटी ग्राउंड में सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 25 जोड़ों ने निकाह की रस्में अदा कर एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष से मात्र ₹1-₹1 नेग में निकाह करवाया गया, जिससे समाज में सादगी और समानता का संदेश गया। समाज के भामाशाहों के सहयोग से नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामान भी उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों व जनप्रतिनिधियों को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे —
सैयद मुहम्मद कादरी (जयपुर), विधायक भीमराज भाटी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, सदर मुस्लिम समाज हकीम भाई, मेहबूब टी सहित कई मस्जिदों के इमामों की भी मौजूदगी रही।
समिति की टीम रही सक्रिय
कार्यक्रम की व्यवस्था में समिति के अध्यक्ष मेहराज अली चुड़ीगर, संयोजक जाकिर गौरी, प्रवक्ता मोहम्मद खालिद कादरी, मीडिया प्रभारी सैयद अबूबकर, सदाकत अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में चांद संजरी, शकील नागौरी, जहिर मकरानी, सत्तार पठान, इकबाल मोयल, इंसाफ साता वाले, अकरम खिलेरी, रईस सोलंकी, हसन चौहान, अफजल पठान, रफीक सोलंकी, अशरफ पठान, अरबाज अज्जू, वाहिद अशरफी, परवेज अंसारी, शरीफ भाटी, सलीम फ्रूट वाले, गुड्डू भाई सहित दर्जनों समाजसेवियों का सहयोग रहा।
“बढ़ती महंगाई में ऐसे आयोजन समय की जरूरत”
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण कई परिवार अपनी बेटियों का निकाह करने में आर्थिक रूप से असमर्थ होते जा रहे हैं। ऐसे में फाउंडेशन की ओर से महज ₹1 लेकर निकाह करवाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना और सादगीपूर्ण निकाह को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मुस्लिम युवा फाउंडेशन की इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की और समाज में ऐसे आयोजनों को आगे भी जारी रखने की अपील की।