पाली (मारवाड़), इंदिरा कॉलोनी – प्रजापति सामाजिक विकास संस्थान छात्रावास, पाली में आज एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में बगड़ी नगर के जागरूक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुनाराम प्रजापत की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने अतिथि को माला पहनाकर एवं पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान परिसर, इंदिरा कॉलोनी में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में समाजसेवी, छात्रावासी विद्यार्थी, संस्थान के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान माटी कला से जुड़े शिल्पकारों के हितों, उनके प्रशिक्षण एवं रोजगार से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में पत्रकार पुनाराम प्रजापत ने कहा कि,
> “माटी कला न केवल हमारी संस्कृति की पहचान है, बल्कि यह आजीविका का सशक्त माध्यम भी है। यदि सरकार और समाज दोनों मिलकर सहयोग करें तो इससे हजारों परिवारों को स्वावलंबन की राह मिल सकती है।”
माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने भी अपने संबोधन में प्रजापति समाज द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यों की सराहना की और भविष्य में संस्थान को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में चाय-नाश्ते के साथ संवाद-सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों और उपस्थित जनों ने माटी कला के विकास, संरक्षण और प्रचार-प्रसार को लेकर सुझाव भी दिए।
प्रजापति सामाजिक विकास संस्थान, पाली में माटी कला बोर्ड अध्यक्ष का भव्य स्वागत – पत्रकार पुनाराम प्रजापत ने निभाई अग्रणी भूमिका

Leave a comment
Leave a comment