अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत महोत्सव के अंतर्गत आज 24 सितंबर 2025 को सायं 3 बजे मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्यामंदिर में एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सोजत महोत्सव समिति के बैनर तले चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है।
महोत्सव समिति के सचिव चेतन व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 150 महिला एवं बालिका वर्ग की प्रतिभागी भाग लेंगी, जिन्हें दो वर्गों में विभाजित किया गया है। आयोजन को सफल बनाने में फाउंडेशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट एस.ई. अनोप सिंह लखावत तथा बालिका सशक्तिकरण की ब्रांड एम्बेसडर निधि लखावत की अहम भूमिका रही है।

विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार व ताज
इवेंट एक्सपर्ट पुष्पतराज मुणोत ने बताया कि विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए (दोनों वर्गों में), द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। प्रथम विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया जाएगा, वहीं अन्य विजेताओं को मेहंदी का सिम्बल वेल्ट (पहा), मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिता प्रभारी एवं पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने कहा कि पंजीयन स्थल पर ही सायं 3 बजे से शुरू होगा और पुरस्कार वितरण भी मंच पर किया जाएगा।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष भवानीशंकर सोनी ने बताया कि महोत्सव के तहत 25 सितंबर को बॉक्सिंग प्रतियोगिता (सायं 4 बजे), 26 सितंबर को नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगिता (राजकीय महाविद्यालय), 27 सितंबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता (मोडभट्टा), 28 सितंबर को राजस्थानी घूमर समूह नृत्य प्रतियोगिता (शंकर बाग नव चौक्रिया), 29 सितंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (श्री जैन गौतम गुरुकुल) और 1 अक्टूबर को शोभायात्रा, जुलूस एवं रसरंग कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस अवसर पर सांसद पी.पी. चौधरी, विधायक शोभा चौहान, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे एवं चेयरमैन श्रीमती मंजू जुगलकिशोर अतिथि रहेंगे।
भव्य तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
महोत्सव को यादगार बनाने के लिए महोत्सव समिति अध्यक्ष जोगेश जोशी(लक्की जोशी) रामस्वरूप भटनागर, सत्तु सिंह भाटी, नरपतसिंह दहिया, अशोक सैन, रशीद गोरी, ताराचंद सैनी, हितेंद्र व्यास, अकरम खान, चुन्नीलाल बोस, हेमलता श्रीमाली, प्रमिला श्रीमाली, किरण बौराणा, टीना जांगिड़, श्यामलाल व्यास, जवरीलाल बौराणा, देवीलाल सांखला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।