वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत के 972 वें स्थापना दिवस पर सोजत में चल रहे नौ दिवसीय सोजत महोत्सव के तीसरे दिन चारण गढ़वी इंटर नेशनल फाउंडेशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट एस ई अनोपसिंह लखावत एवं सुश्री निधि लखावत की प्रेरणा से सोजत महोत्सव समिति द्वारा मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर में मेहन्दी प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान बोलते हुए विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने कहा कि सोजत महोत्सव की गूंज आज जन-जन की जुबान पर है। महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित सभी प्रतियोगिताएं युवाओं एवं मेधावी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है।


सोजत स्थापना दिवस,सोजत महोत्सव,आसोज सुदी नवमी सहित सोजत के दुर्ग सहित स्वचछता की थीम को लेकर आम जन मे झलका जबरदस्त उत्साह।


मुख्य अतिथि पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मी नारायण दवें ने कहा कि प्राचीन ऐतिहासिक मेहंदी नगरी का गौरव पुनर्जिवित हो गया है इस प्रकार के आयोजन सोजत की समृद्ध संस्कृति का परिचायक है । उन्होंने इसके लिए महोत्सव समिति संयोजक अनोपसिंह लखावत एवं सम्पूर्ण महोत्सव समिति को बधाई दी।


सोजत महोत्सव समिति सचिव चेतन व्यास ने बताया कि आयोजन में संरक्षक लालचंद मोयल, पुष्पतराज मुणोत, महोत्सव समिति अध्यक्ष जोगेश जोशी, उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी, सह संयोजक राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हितेन्द्र व्यास ,सत्तुसिंह भाटी ,चुन्नीलाल बोस ,रशीद गौरी ,तारा चंद सैनी रामस्वरूप भटनागर, सुरेश मेवाड़ा,नरपतसिंह दहिया आदि ने सभी आवेदन पत्रों की जाँच करने पंजीयन करने तथा टोकन अनुरुप सीट प्रदान करने से लेकर कोण वितरण व्यवस्था को प्रभावी बनाया।


यह थे जज – इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राजकीय महाविद्यालय की सहायक प्राचार्य श्रीमती आरती पालीवाल, राजकीय महाविद्यालय सोजत रोड़ कि सहायक प्रोफेसर अंजली सिंह एवं बिरला इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा राजपुरोहित थी।
विजेता को मिली इनामी राशि – मेहंदी प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर वर्ग की रुबीना,अनु राठौड़ प्रथम विजेता को 5100 -5100 की ईनामी राशि
द्वितीय जाफरिन, अंकिता स्वामी विजेताओं को 3100-3100
तृतीय विजेताओं भावना कंवर,नीलम कुमावत को 2100-2100 की ईनामी राशि एवं मेहँदी प्रिंसेस का सिंबल बेल्ट पहनाया गया तथा स्मृति चिहन एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए सभी प्रतिभागियों को स्मृति पत्र दिए गए।



जमकर ली सेल्फी – सोजत महोत्सव समिति द्वारा आयोजन स्थल पर आर्केस्टा पर देशभक्ति गीत से माहौल को गरिमा दी गई तथा वहाँ पर सेल्फी मंच पर प्रतिभागियोएवं अतिथियों ने जमकर सेल्फी ली।

इनका किया बहुमान- इस मौके अतिथियों निर्णायकों सहित मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर के प्रचार्य दीप सिंह राजावत एवं प्रेरक लखावत का बहुमान किया गया।

यह थे उपस्थित – आयोजन स्थल पर पेंशनर समाज, वरिष्ठ नागरिक समिति, अभिनव कला मंच,सोजत सेवा मंडल,भारत विकास परिषद्,मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम ऐश्वर्या सांखला राजेश सांखला(PBS), सत्य नारायण गोयल, सुरेश ओझा,मदन लाल गहलोत,जवरीलाल बौराणा,ओम प्रकाश मोयल नवीन गुप्ता, लोकेश श्रीवास्तव,सुरेश मेवाड़ा, देवीलाल सांखला,गुणवंती मेहता, किरण बौराना ओम प्रकाश मोयल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।