अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय श्रीमती शांति देवी जैन ट्रस्ट सोजत की ओर से आयोजित होने वाले भव्य समारोह में सोजत ब्लॉक की 238 मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम 25 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे राबाउमावि काका चौराया, सोजत में होगा।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शोभा चौहान मुख्य अतिथि होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे करेंगे।
ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से वर्ष 2024-25 में कक्षा 10 और 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
75 से 89.99 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को ₹3500 और
90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाली छात्राओं को ₹4500 की राशि (चेक) व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की राशि बालिकाओं में वितरित की जाएगी।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्यामा चारण व उनके स्टाफ ने तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम बगदाराम जांगिड़ व द्वितीय मोहम्मद रफीक कार्य योजना बना रहे हैं।