अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। नवरात्रि पर्व पर चल रहे सोजत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार 23 सितंबर को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। महोत्सव समिति के संयोजक अनोपसिंह लखावत ने बताया कि प्रतियोगिता महेंद्र टांक सोनामुखी वाले एवं मयूर हर्बल इंडस्ट्रीज़ के सौजन्य से स्थानीय सतगुरु आदर्श विद्या मंदिर नेहड़ा बेरा में शाम 4 बजे से शुरू हुई।
संरक्षक पुष्पतराज मुणोत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रभारी सत्तू सिंह भाटी (खेल अधिकारी), रमेश सांखला (भैया जी), महेंद्र गहलोत साहेब एवं नरपत गहलोत (PTI) को नियुक्त किया गया है। संरक्षक ताराचंद टांक सैनी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्रा वर्ग की टीमें हिस्सा लें रही है।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष योगेश जोशी ने कहा कि दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 2100 रुपए नकद व मोमेंटो तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को 1100 रुपए नकद राशि व मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सोनामुखी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश जी निकुम एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहेगा।
महोत्सव समिति के सचिव चेतन व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल से जुड़े अंतिम निर्णय महोत्सव समिति द्वारा ही लिए जाएंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के श्री अनोपसिंह लखावत, श्री पुष्पतराज मुणोत, श्री चेतन व्यास, श्री लालचंद मोयल, श्री ताराचंद सैनी, श्री योगेश जोशी, श्री भवानी शंकर सोनी, श्री राजेश अग्रवाल व श्री नरपतसिंह दय्या सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं।