
पाली, राजस्थान – पाली जिले में रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली, जब उनके हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते समय अचानक तकनीकी खराबी आ गई और उसमें से धुआं उठने लगा।
हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय राज्यपाल हेलीकॉप्टर में मौजूद नहीं थे। वे पाली में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से देसूरी के लिए रवाना हो चुके थे। यह हेलीकॉप्टर खाली लौटने के लिए उड़ान भर रहा था, तभी तकनीकी गड़बड़ी की यह घटना सामने आई।
सूत्रों के अनुसार, उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर में धुआं निकलने लगा, जिससे हड़कंप मच गया। पायलट ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया। घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने वीवीआईपी सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि आखिर यह तकनीकी खराबी किस वजह से आई और क्या इसमें कोई लापरवाही हुई थी।