वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत के द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह श्री चारभुजा नाथ मंदिर के पवित्र प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का स्वामी नित्यानंद भारती सोहम आश्रम, भामाशाह-समाजसेवी अनोपसिंह लखावत एवं सुरेश ओझा के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने कहा कि इस तरह के स्नेह मिलन समारोह सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को बढ़ाते हैं।

होली स्नेह मिलन समारोह में माली समाज के अध्यक्ष चंपालाल सांखला, उपाध्यक्ष भोमाराम सोलंकी, बड़ा बास से चौधरी गोरधनलाल गहलोत,पावटी बांस से ताराचंद सैनी, धोली बाड़ी बास से गणपत सिंह टांक एवं नयापुरा से लुंबाराम सांखला, चारण गढवी इंटरनेशनल फाउंडेशन के ग्लोबल प्रेसिडेंट अनोपसिंह लखावत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, सोजत सकल जैन संघ के अध्यक्ष महेंद्र मेहता, महालक्ष्मी ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश व्यास, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश मूंदड़ा, जल व्यवस्था में सराहनीय सेवाओं के लिए सत्यनारायण गोयल एवं हितेंद्र व्यास, सहयोगी सदस्य डीपीएस के धनपत टांक एवं प्रकाश सोनी को समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंडला से बगतसिंह राजपुरोहित, माणकलाल राखेचा, हीरालाल चौधरी चंडावल से शिवनारायण शर्मा, राधाकिशन गहलोत सोजत से हरिनारायण पाराशर, मुकेश ओझा, श्यामसुंदर शर्मा एवं सुधीर दवे ने अपनी मधुर वाणी में भजन एवं सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।
जिससे श्रोता एवं दर्शक झूम उठे। इस पर भजन मंडली का भी सम्मान किया गया। समिति के सदस्यों ने फूलों की होली खेल कर होली स्नेह मिलन उत्सव को आनंदमय बना दिया। मार्च माह में जन्मदिन वाले सदस्य डाऊराम सांखला, गोरधनलाल गहलोत एवं अरविंद ओझा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया।
होली के इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, फौजी अशोक सेन, मदनलाल गहलोत, शंकर लाल पारीक, पूरणदत्त चारण, बृजमोहन राठी, जुगल किशोर दवे, नंदकिशोर अग्रवाल, श्यामलाल परिहार, हरिकिशन चौहान, कुन्नाराम माली, ओमप्रकाश मोहिल, उमाशंकर द्विवेदी, बालमुकुंद शर्मा, मोहनलाल प्रजापत, हजारीराम कुमावत, जगदीश सिंह गहलोत आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। समारोह का सरस संचालन डॉ रशीद गौरी एवं हीरालाल आर्य ने किया। अंत में समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।