सोजत रोड़ से अक्षय कुमार सेन कि रिपोर्ट।
सोजत रोड़। क्षेत्र में गणगौर तीज पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को दिनभर बड़ी संख्या में महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर गणगौर पूजन किया। इस मौके पर महिला मंडलों ने मंगल गीत गाते हुए गणगौर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की तथा सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। गणगौर तीज पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। घर-घर महिलाओं द्वारा पूजा, आराधना कर सुखी जीवन की कामना की गई।
महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर ढोल-नगाड़ों एवं बैंड-बाजों के साथ गणगौर पूजन किया। उन्होंने हाथों में मेहंदी रचाई, आकर्षक श्रृंगार किया एवं श्रद्धापूर्वक पूजा में भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर कथा का श्रवण भी किया।
सोजत रोड़ में महिलाओं ने पीपल वृक्ष और ईशर-गणगौर की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा अपने पतियों की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। इस धार्मिक आयोजन में किरण सेन, गायत्री शर्मा, पुष्पा चौधरी, गुड्डी सेन, कोकिला मेवाड़ा, भाटिया मेडम, सज्जन भातोतरा, उषा सेन, पायल सेन, परी सेन सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।
पूरे क्षेत्र में गणगौर तीज की धूम रही और श्रद्धालु महिलाओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया।