वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
प्रयागराज महाकुंभ में मालाएं बेचने के दौरान वायरल हुई मोनालिसा भोंसले के परिवार में इस समय गहरी चिंता व्याप्त है। मोनालिसा को फिल्म में काम देने का वादा करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से उनके परिजन असमंजस में हैं। सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप और जबरन अबॉर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?
28 वर्षीय एक युवती ने सनोज मिश्रा पर फिल्म में काम देने के बहाने शोषण करने का आरोप लगाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने युवती की अश्लील तस्वीरें खींचीं और उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर किया।
मोनालिसा का भविष्य अधर में?
मोनालिसा भोंसले, जो कि सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से डेब्यू करने वाली थीं, अब इस मामले के चलते उनके करियर पर सवाल खड़े हो गए हैं। मोनालिसा के भाई जय भोंसले का कहना है कि अभी तक उन्हें इंदौर और उज्जैन में पढ़ाई और ट्रेनिंग दी जा रही है। परिवार अभी उन्हें मुंबई नहीं भेज रहा, क्योंकि वहां खर्च अधिक है। मोनालिसा के पिता और बहन भी उनके साथ हैं।

मोनालिसा के परिवार की प्रतिक्रिया
मोनालिसा के भाई जय भोंसले ने कहा, “हम इस पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। अगर हमें कुछ भी संदिग्ध लगता है, तो हम मीडिया को जरूर बताएंगे। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता मोनालिसा की सुरक्षा और भविष्य है।”
डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि मोनालिसा की डेब्यू फिल्म का भविष्य क्या होगा? क्या फिल्म की शूटिंग रुकेगी या किसी नए डायरेक्टर के तहत इसे आगे बढ़ाया जाएगा? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले समय में ही मिल पाएंगे।

फिलहाल, मोनालिसा और उनका परिवार इस मामले को लेकर सतर्क है और कोई भी बड़ा कदम सोच-समझकर उठाने की बात कर रहा है।