वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट।
ग्राम खारिया सोड़ा में वत्सला एजुकेशन एकेडमी संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफल हुए 20 विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल रहा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती शोभा चौहान मौजूद रहीं, जिन्होंने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, भामाशाहों ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और सम्मानित किया।
वत्सला एजुकेशन एकेडमी के निदेशक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि बीते 20 वर्षों में उनकी संस्था ने नवोदय और सैनिक स्कूल चयन परीक्षाओं में लगातार उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। अब तक कुल 380 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालयों में चयन हो चुका है, जो संस्था की मेहनत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है।
समारोह में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोहर कंवर, खारिया सोड़ा की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा, समाजसेवी व भामाशाह अनोपसिंह लखावत, ग्राम खारिया सोड़ा के सरपंच मोहनलाल, उपसरपंच वचना राम, भैसाणा सरपंच हनुमान सिंह, सारण सरपंच गजेंद्र सिंह, शिक्षाविद दलपत सिंह, समाजसेवी अमर सिंह और महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, ग्रामवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और समर्पण से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने की अपील की।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों को मोमेंटो व सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।