वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा कि रिपोर्ट
जयपुर (चौमूं): मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अब पुलिस ने लगाम कसनी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल चोरी और गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने में पुलिस की बड़ी मदद कर रहा है। चौमूं थाना पुलिस ने हाल ही में इस पोर्टल के जरिए 22 गुम मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों के बाद साइबर एक्सपर्ट और कांस्टेबल संजय कुमार की मदद से CEIR पोर्टल पर डेटा अपलोड कर ट्रेसिंग शुरू की गई। जैसे ही कोई गुम मोबाइल एक्टिव होता है, पोर्टल पर अलर्ट मिलता है, जिससे मोबाइल की लोकेशन और उपयोगकर्ता की जानकारी मिल जाती है। इसी प्रक्रिया से विभिन्न राज्यों से मोबाइल ट्रेस कर वापस सुपुर्द किए जा रहे हैं।
कैसे करें शिकायत?
- सबसे पहले मोबाइल चोरी या गुम होने पर नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
- फिर www.ceir.gov.in पर जाकर “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प पर क्लिक करें।
- वहां मांगी गई जानकारी जैसे IMEI नंबर, फोन नंबर, पहचान पत्र, मोबाइल का बिल, और पुलिस शिकायत की प्रति अपलोड करें।
- सबमिट करने पर एक रिक्वेस्ट ID मिलेगी, जिससे मोबाइल की स्थिति जांची जा सकती है।
IMEI ब्लॉक होने से फोन हो जाता है बेकार
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद फोन की IMEI ब्लॉक कर दी जाती है। कोई भी व्यक्ति उस मोबाइल में सिम डालता है तो पोर्टल पर तुरंत जानकारी मिल जाती है और उपयोगकर्ता की पहचान कर मोबाइल को ट्रेस किया जा सकता है। बरामदगी के बाद फोन का IMEI अनब्लॉक कर परिवादी को सुपुर्द किया जाता है।