सोजत, 30 अप्रैल — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत के यूसीईईओ के निर्देशन में अधीनस्थ विद्यालयों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलाडिया गेट, राउप्रावि नंबर 2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरिया बेरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहड़ा बेरा, राप्रावि नंबर 4 के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी उपस्थितजनों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
सभा में प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण ने कहा, “भारत की आत्मा वसुधैव कुटुंबकम की रही है, लेकिन हम गीता के उस उपदेश को भी मानते हैं जिसमें अन्याय और आतंक के विरुद्ध युद्ध को धर्म कहा गया है। भगवान श्रीकृष्ण की तरह भारत एक ओर शांति की बांसुरी रखता है तो दूसरी ओर सुदर्शन चक्र के रूप में अत्याचारियों के संहार के लिए भी तत्पर है।”
सभी प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ खुली छूट देने के निर्णय का स्वागत किया और आतंकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर अशोक सोनी, चेतन व्यास, सुरेश मेवाड़ा, वीरेंद्र पंचारिया, मनीषा अग्रवाल, रणजीता अरोड़ा, वैशाली पांडे, केसर सिंह राठौड़, मांगीलाल, शिखा शर्मा, जनक खत्री, चंदा राणा, दिनेश व्यास, प्रवीण गुप्ता, जगदीश गोयल, सरवर काठात, सुधा सीरवी, सीमा पारीक, महिपाल, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।