सोजत स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरवर काठात ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। यह कार्यभार यूसीईईओ अधीनस्थ विद्यालयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सौंपा गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण के साथ-साथ अशोक सोनी, चेतन व्यास, सुरेश मेवाड़ा, केशर सिंह राठौड़, विभा सांदू, वैशाली पांडे, रणजीता अरोड़ा, शिखा शर्मा, मांगीलाल, जनक खत्री, लीमा जलवानिया, मनीषा, दिनेश व्यास, प्रवीण गुप्ता, महिपाल सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी क्रम में राकेश सैन (राबाउमावि सोजत) एवं दलपत सिंह सांखला ने भी नवपदस्थापित होकर अपने-अपने कार्यभार ग्रहण कर लिए हैं। चूंकि वर्तमान में सत्र का समापन चरण चल रहा है, अतः नवपदोन्नत अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ भी बढ़ गई हैं। इस समय कक्षा 1 से 4, 6 से 7, 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएँ आयोजित की जा रही हैं। साथ ही सत्र भर की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का लेखा-जोखा भी अंतिम चरण में है।
इस अवसर पर यूसीईईओ श्रीमती श्यामा चारण द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों एवं अधीनस्थ विद्यालयों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईडीएमडीएम, हाउस होल्ड सर्वे, परिंडा अभियान, सीटीएस लैब, डिजिटल प्रवेशोत्सव, पुस्तकालय, ज्ञान संकल्प पोर्टल, छात्र-शिक्षक उपस्थिति सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की गई।