सोजत। सियाट से सोजत मार्ग पर कोयला मोड़ के पास एक नीम का विशाल डाला कई दिनों से अधर में लटका हुआ है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है, जहां से प्रतिदिन बसें, कारें, टैक्सियाँ, टेम्पो एवं दुपहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि गुजरते हैं।

स्थानीय राहगीरों का कहना है कि यह डाला बिना किसी सहारे के हवा में झूल रहा है और हल्की सी आंधी या तेज हवा के झोंके से गिरकर किसी वाहन या पैदल यात्री पर गिर सकता है। इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत कर्मी एवं अन्य कर्मचारी भी रोज गुजरते हैं, बावजूद इसके अब तक किसी ने इस खतरे को नोटिस नही किया?
क्षेत्रवासियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इस कारण कोई जनहानि होती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, यह पहले से तय किया जाना चाहिए। लोगों ने उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ एवं तहसीलदार दिलीप सिंह राठौड़ से मांग की है कि इस संभावित संकट को देखते हुए तत्काल इस लटकते डालें को हटाया जाए, जिससे लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।