अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। “सेवा परमो धर्म” की भावना को आत्मसात करते हुए, सोजत तहसील टेन्ट किराया व्यवसायी समिति ने एक बार फिर मानव सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। समिति ने सोजत के राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में टेन्ट की व्यवस्था कर छाया प्रदान की है।

समिति ने यह टेन्ट अस्पताल की पर्ची खिड़की के सामने लगाया है, जहाँ मरीजों को पर्ची प्राप्त करने के लिए लम्बी कतार में खड़ा होना पड़ता है। यह पहल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के आग्रह पर की गई, जिसमें समिति ने तत्परता से मानवता का परिचय देते हुए तुरंत सहयोग प्रदान किया।

पिछले वर्ष भी टेन्ट समिति द्वारा अस्पताल में जम्बो कूलर और टेन्ट की सुविधा प्रदान की गई थी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली थी। समिति का यह कार्य एक बार की मदद तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वह निरंतर सेवा के लिए तत्पर है।
इसके अतिरिक्त, समिति ने सोजत सिटी मोड़ भट्टा स्थित शिव सर्कल पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी टेन्ट की व्यवस्था की, जिससे उन्हें तेज धूप से राहत मिल सके। यह कार्य भी समिति के सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को उजागर करता है।

टेन्ट समिति के चेयरमैन श्री मुकेश टांक, अध्यक्ष श्री प्रकाश गेहलोत (घाँची) और श्री प्रकाश गेहलोत (माली) ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति मानव सेवा के लिए सदैव तैयार है और भविष्य में भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी समिति का उद्देश्य केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि समाजसेवा है। जब-जब जरूरत पड़ी, हमने सेवा को प्राथमिकता दी है और आगे भी देंगे।”
इस पुनीत कार्य की क्षेत्रवासियों एवं चिकित्सालय प्रशासन ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। समिति का यह कदम न केवल अनुकरणीय है, सोजत के अन्य सामाजिक संगठनों ने भी टेन्ट समिति द्वारा किये गये सेवा कार्यो कि प्रसन्नसा की ।