✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा



बड़ी खबर
पाली, 6 मई 2025।
राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा को लेकर कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री रामलाल जाट ने दिनांक 5 मई को पाली जिले के सोजत क्षेत्र और जिला मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं का निरीक्षण करते हुए फील्ड विजिट कर जमीनी स्तर पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
सहायक निदेशक कृषि पाली श्री फूलाराम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जाट ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजनाओं जैसे तारबंदी, फार्म पॉण्ड, सिंचाई पाइपलाइन, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जिप्सम वितरण और कृषि यंत्रों पर अनुदान आदि के प्रभावी प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं।
सोजत सहायक निदेशक कृषि कार्यालय के निरीक्षण के पश्चात, श्री जाट ने ग्राम धीनावास में कृषकों धर्मीचंद, दीपराज और रमेशकुमार के खेतों में तारबंदी का अवलोकन किया। इसके बाद धाकड़ी गांव में किसान भंवरलाल पन्नाजी के खेत में स्थाई वर्मी कंपोस्ट और प्लास्टिक लाइनिंग युक्त फार्म पॉण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने इन नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य किसानों को भी ऐसे प्रयोगों के लिए प्रेरित करने की बात कही।
फील्ड विजिट के दौरान उन्होंने कृषक कानाराम से मेंहदी की खेती के बारे में जानकारी ली और मेंहदी की प्रोसेसिंग, गुणवत्ता और विपणन से जुड़ी जानकारियां भी अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स’, प्राकृतिक खेती की संभावनाओं और ‘कैच द रेन’ अभियान की योजनाबद्ध प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को संपर्क पोर्टल के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने और विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति हेतु गंभीरता से कार्य करने को कहा गया। साथ ही, उन्होंने जन-जागरूकता के लिए सोशल मीडिया, रेडियो, कृषि मेलों आदि जैसे सूचना माध्यमों के प्रभावी उपयोग की बात कही ताकि योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे और किसान जागरूक हों।
भ्रमण के दौरान सहायक निदेशक कृषि श्री फूलाराम मेघवाल, कृषि अधिकारी डॉ. रामलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, सहायक कृषि अधिकारी राजश्री श्रीमाली, दिलीपसिंह, कृषि पर्यवेक्षक सीमा कुड़ी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी साथ मौजूद रहे।

