पाली/सोजत। पाली जिला जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जार) की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सोजत के वरिष्ठ पत्रकार श्री ओमनारायण पाराशर को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। श्री पाराशर की नियुक्ति से न केवल सोजत क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, बल्कि जिले भर के पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।
श्री ओमनारायण पाराशर सोजत के सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारों में से एक हैं। वे पिछले लगभग चार दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने अपनी लेखनी व प्रतिबद्धता के माध्यम से सोजत शहर का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है।
अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं के लिए कार्य किया है। श्री पाराशर ने दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख समाचार पत्र के साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हुए उत्कृष्ट पत्रकारिता की है। उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के कारण वे शहर के एकमात्र पत्रकार है जिन्होंने एक पत्रकार के रुप मे विदेश यात्रा पर जाने का गौरव भी प्राप्त है – जो उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।
जार कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में चयन होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों, समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने प्रसन्नता जताते हुए श्री पाराशर को बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों ने कहा कि श्री पाराशर का चयन पूरे सोजत के लिए गौरव की बात है और इससे युवा पत्रकारों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जार जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्री पाराशर का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा मिलेगी।
सोजत उपखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अशोक खिची,प्रकाश जी राठौड़,चेतन जी व्यास,नत्थाराम बोराणा,अजय कुमार जोशी,श्यामनारायण पाराशर सहित शहर के सभी पत्रकारों ने बधाई संदेश देते हुए हर्ष प्रकट किया।
श्री ओमनारायण पाराशर जी को सोजत न्यूज परिवार भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है,जिसमे सोजत न्यूज परिवार के ओमप्रकाश बोराणा,अब्दुल समद राही,अकरम खान,मिठालाल पंवार,उत्तमचंद बोराणा,यश बोराणा सहीत सोजत न्यूज से जुड़े सभी अन्य शहरो और गाँवो के साथी भी शामिल है।