✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत, 11 मई:
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में बॉर्डर पर संघर्ष विराम के बाद की स्थिति की समीक्षा की गई।
प्रमुख बिंदु:
1. बॉर्डर स्टेट्स में शांति, सीजफायर के बाद हालात काबू में
राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में अब सामान्य स्थिति लौटने लगी है। जम्मू, पुंछ, रजौरी और अखनूर में रातभर कोई फायरिंग, ड्रोन या गोलीबारी की घटना सामने नहीं आई। बाजार खुले और लोग सड़कों पर दिखे। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर जैसे शहरों में रोजमर्रा की चहल-पहल लौटी।
2. शहीद सुनील का पार्थिव शरीर जम्मू पहुंचा
पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए जवान सुनील का पार्थिव शरीर आज जम्मू पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।
3. भारत ने खींची लक्ष्मण रेखा: आतंकी हमला मतलब युद्ध
भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि भविष्य में अगर देश में कोई भी आतंकी हमला हुआ तो उसे सीधे युद्ध की तरह माना जाएगा और उसी अनुसार जवाब दिया जाएगा। यह कूटनीतिक तौर पर भारत की बड़ी जीत मानी जा रही है।
4. अमेरिका की पेशकश, भारत ने नकारा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा कि वह कश्मीर विवाद सुलझाने की कोशिश करेंगे। हालांकि भारत ने दो टूक कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं।
5. कांग्रेस, विपक्ष और सेना के सुर एक
विपक्षी नेता पी. चिदंबरम ने भी सीजफायर को सही कदम बताया और प्रधानमंत्री की युद्ध नीति की सराहना की। वहीं, पहलगाम में मारे गए जवान यतीश के परिजनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को न्याय बताते हुए सरकार और सेना का आभार जताया।
6. गुजरात और हरियाणा में सामान्य स्थिति
गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट के बाद अब रोशनी लौट आई है और बाजार खुले हैं। हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट को खोलने की तैयारी है, जबकि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के परीक्षा कार्यक्रम को बहाल कर दिया गया है।
7. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर: ट्रैवल कंपनियों की सख्ती
तुर्किये और अजरबैजान जैसे पाकिस्तान समर्थक माने जा रहे देशों की यात्रा को लेकर ट्रैवल कंपनियों ने बुकिंग बंद कर दी है। ईजमाईट्रिप ने बयान जारी कर कहा कि ऐसे देशों को मजबूत नहीं करेंगे जो दुश्मन के समर्थन में खड़े हैं।
8. शेयर बाजार की चाल और विदेशी निवेशक
भारत-पाक तनाव के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव की आशंका जताई जा रही है। निफ्टी 23,200 तक जा सकता है। फिर भी विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹14,167 करोड़ का निवेश किया है, जो अप्रैल की तुलना में काफी अधिक है।
9. IPL को लेकर BCCI की मीटिंग
पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण रोकी गई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दोबारा शुरू करने को लेकर आज BCCI की अहम बैठक हो रही है। अभी 16 मुकाबले शेष हैं।
10. मदर्स डे: शांति के बीच मातृत्व का जश्न
आज मदर्स डे है। एक ओर जहां देश सीमाओं पर तनाव से उबर रहा है, वहीं लोग ‘मां’ शब्द की भावना को सेलिब्रेट कर रहे हैं। 90% भाषाओं में ‘मां’ के लिए एक जैसा उच्चारण दर्शाता है कि प्रेम और सुरक्षा की भावना हर सीमा से ऊपर है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर भारत की मजबूती नजर आ रही है। पाकिस्तान की बिना शर्त सीजफायर सहमति, सीमाओं पर लौटती सामान्य स्थिति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कूटनीतिक पकड़ आने वाले समय में दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।