✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
इटावा (उत्तर प्रदेश)। रिश्तों की मर्यादा को झकझोर देने वाला एक सनसनीखेज मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तीन बच्चों की मां अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई। यह घटना न केवल परिवार को हिला देने वाली है, बल्कि समाज में रिश्तों की पवित्रता पर भी सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित पति ने थाने से लेकर अधिकारियों तक चक्कर काटने के बाद अब पत्नी को ढूंढकर लाने वाले को 20,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
घर छोड़कर भागी बहू, साथ ले गई लाखों के जेवर व नकदी
पीड़ित पति पेशे से ड्राइवर है और अपने परिवार की रोजी-रोटी के लिए मेहनत करता है। उसने बताया कि 3 अप्रैल को वह काम के सिलसिले में कानपुर गया था। उस समय घर पर उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा थे। जब वह घर लौटा, तो हैरान रह गया—पत्नी और दोनों बेटियां घर से गायब थीं। पूछताछ में पड़ोसियों से पता चला कि उसकी पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ भाग गई है।
पत्नी जाते-जाते घर से चार सोने की अंगूठियां, एक हार, मंगलसूत्र और 50,000 रुपये नकद भी ले गई। हैरानी की बात यह रही कि उसने अपने छोटे बेटे को घर पर ही छोड़ दिया।
थाने से लेकर अधिकारियों तक, लेकिन नहीं मिला कोई सुराग
पति ने बताया कि उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में कई बार चक्कर लगाए। पहले तो थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने से ही इनकार कर दिया, लेकिन बाद में तहरीर बदलवाकर किसी तरह गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया गया। हालांकि, उसका आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। थक-हारकर उसने खुद ही पत्नी और बेटियों को ढूंढकर लाने वाले को 20,000 रुपये इनाम देने का ऐलान कर दिया।
पुलिस का दावा—शुरू की गई तलाश, जल्द सुलझेगा मामला
ऊसराहार थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और उसके चचिया ससुर की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि, पीड़ित का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई खास जानकारी या प्रगति उसे नहीं दी गई है, और वह इस मानसिक आघात से उबरने की कोशिश कर रहा है।
रिश्तों की पवित्रता पर सवाल, समाज में चर्चा का विषय बना मामला
यह मामला एक बार फिर उन घटनाओं की सूची में जुड़ गया है जहां सास-दामाद, समधी-समधन या चाचा-भतीजी जैसे रिश्ते प्रेम के नाम पर विवादों में घिरते नजर आते हैं। समाज में रिश्तों की गरिमा को धूमिल करने वाली ऐसी घटनाएं लोगों के बीच चिंता और चर्चा का विषय बन जाती हैं। सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक यह मामला सुर्खियों में है।
अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से इस मामले का खुलासा करती है और क्या पीड़ित पति को न्याय मिल पाएगा। फिलहाल तो यह मामला रिश्तों के गिरते स्तर की एक और मिसाल बन गया है, जो समाज को आईना दिखा रहा है।