जश्न-ए-वद्रोही पर अखिल भारतीय काव्य महोत्सव का आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही के साथ जमील अहमद जमील की रिपोर्ट
नागपुर। जश्न शब्बीर अहमद-ए-वद्रोही के अवसर पर इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नागपुर, में अखिल भारतीय काव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। काव्य महोत्सव के संयोजक इमरान फैज ने सभी कवियों का पुष्पहार और स्मृति पट्टिका भेंट कर स्वागत किया। इश्तियाक कामिल ने शोधपत्र प्रस्तुत किया। संचालन सोहेल अंसारी ने किया।
हिंदी, मराठी, उर्दू और व्यंग्य कवि जमील अहमद जमील ने अपनी प्रसिद्ध कविता बेटियां प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया और प्रशंसा की। कांग्रेस के पोनेकर जी और राष्ट्रीय वादवी के प्रोफेसर जावेद पाशा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।