अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत शहर में ईद-उल-अजहा का पर्व इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाली दरवाजा के बाहर स्थित ईदगाह में विशेष नमाज अदा की और देश की खुशहाली, अमन-चैन तथा अच्छी बारिश की दुआ मांगी।
नमाज के उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया। इसके बाद शहर काजी हाजी कमरुद्दीन रिजवी की अगुवाई में जुलूस निकाला गया जो पाली दरवाजा तक पहुंचा।

पाली दरवाजा पर नगर पालिका की ओर से शहर काजी का भव्य स्वागत किया गया। पालिका अध्यक्ष मंजु जुगल किशोर निकुंम, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपतराज सोलंकी, महेंद्र नाथ, जवरीलाल बोराणा सहित पालिका कर्मचारियों ने साफा व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
जुलूस जब सिनेमा तिराहा पर पहुंचा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया। इसके पश्चात जुलूस मैन बाजार होते हुए खरादियों के मोहल्ले तक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।
इस जुलूस में मुस्लिम समाज के आम नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआई देवीदान बारहठ के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा, जिससे पूरे आयोजन में शांति बनी रही।