अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। शहर की होनहार छात्रा सौम्या सिंह ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज का मान बढ़ाया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर रावणा राजपूत समाज की ओर से एक विशेष सम्मान समारोह कर उनका सम्मान किया गया।
सौम्या सिंह, जो कि श्री सत्येन्द्र सिंह की सुपुत्री हैं और शहर के जानेमाने पूर्व खेल अधिकारी श्री सत्तुसिंह भाटी कि दोहिती है ने इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन कर समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी हैं। उनकी इस सफलता पर समाज में गर्व और प्रसन्नता का वातावरण है।

आज रावणा राजपूत समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के पूर्व पाली जिला उपाध्यक्ष श्री नरपत सिंह दहिया, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री निहाल सिंह दहिया, श्री सत्तु सिंह, श्री गजेन्द्र सिंह और श्री श्याम सिंह सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सौम्या का पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सौम्या जैसी प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज की सकारात्मक सोच और एकजुटता को दर्शाता है। इससे अन्य युवा भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। समाज के वरिष्ठजनों ने सौम्या को आगे भी निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि वह भविष्य में भी सोजत और रावणा राजपूत समाज का नाम रोशन करेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण कर सबने सौम्या की सफलता का उत्सव मनाया।