अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। ओम आश्रम जाडन के अलखपुरी सिद्ध पीठ परंपरा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री महेश्वरानंदपुरी जी के शिष्य वेदांताचार्य स्वामी श्री राजेंद्र पुरी जी को राजस्थान सरकार ने संस्कृत, योग एवं सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
राज्य स्तरीय विद्वता सम्मान समारोह 2025 में, जो संस्कृत दिवस के अवसर पर उदयपुर में आयोजित हुआ, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने स्वामी राजेंद्र पुरी जी को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि स्वामी श्री राजेंद्र पुरी ने संस्कृत भाषा और सनातन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।