
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत (पाली)। सोजत थाना क्षेत्र के लुण्डावास स्थित एक फार्म हाउस से शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत का प्रतीत हो रहा है।
मृतकों की पहचान राजेन्द्र सोनी और उनकी पत्नी राधा सोनी, निवासी मरूधर केसरी कॉलोनी, सोजत के रूप में हुई है। दोनों के शव सोजत राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी
घटना की सूचना मिलते ही सोजत डीएसपी जेठूसिंह करनोत और सीआई देवीदान बारहठ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सीआई बारहठ ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पॉइजनिंग का लग रहा है, हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस कर रही गहन जांच
सोजत पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर तफ्तीश कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ, घटनास्थल की बारीकी से जांच और मृतकों के परिजनों से बातचीत की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे सोजत शहर को स्तब्ध कर दिया है, और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।