अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। यात्रा पश्चिम में लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत सोजत पहुंचे विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना का संदेश दिया।

कार्यक्रम समन्वयक व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने बताया कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन-दीव और दादर-नगर हवेली से आए लोक कलाकार, शिक्षकगण और स्थानीय गणमान्य नागरिक ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए सीरवी किसान छात्रावास पाली रोड से रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने तिरंगे के सम्मान में शपथ भी ली।

बारहठ ने बताया कि इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान 2 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा। 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में शुरू हुआ यह अभियान अब एक जन आंदोलन बन चुका है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, जुड़ाव और देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करना है।
मिस्टर डेजर्ट बने आकर्षण का केंद्र
रैली के दौरान 2020 के मिस्टर डेजर्ट विजेता ओमप्रकाश वैष्णव भी विशेष पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहे। मरूश्री वैष्णव के साथ लोक कलाकारों और आमजन ने उत्साहपूर्वक तस्वीरें खिंचवाईं।

कार्यक्रम में उपस्थित
सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा सोहनलाल भाटी, प्रधानाचार्य श्यामा चारण, पश्चिम सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर से उदय सिंह और सुनील कुमार, वार्डन छैलाराम सीरवी, भूतपूर्व मिस्टर डेजर्ट ओमप्रकाश वैष्णव, अवधेश लखावत, मुकेश दवे, गजेंद्र सिंह, करणी सिंह आशिया, सुमन हल्किया, लक्ष्मी चौहान, गीता चौधरी, प्रियंका लखावत, जोगेश वैष्णव, सोनू सोलंकी, प्रवीण गुप्ता, राजेंद्र भाटी, नंदकिशोर, आयुष सेन, जनक खत्री, मृणाल अवस्थी, अमित राज पारीक, पूर्ण सिंह राजपुरोहित, पुख सिंह, सतपाल सिंह, जोगेंद्र बंजारा, मांगीलाल, केशर सिंह, धन्नाराम सांखला, महिपाल और वीरेंद्र पंचारिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।