वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही की रिपोर्ट।
सोजत। निकटवर्ती सवराड ग्राम में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास व पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांव में त्यौहार का उल्लास छाया रहा। बहनों ने भाईयों की कलाई पर प्रेम का प्रतीक राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की। भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।

त्यौहार को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कई बच्चे सुबह-सुबह ही सज-धजकर तैयार हो गए और पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहनकर बहनों से राखी बंधवाने के लिए उत्सुकता से इंतजार करने लगे। घर-घर में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बने और परिवारों ने मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
गांववासियों ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और भाई-बहन के इस पावन रिश्ते को आत्मीयता के साथ संजोया।