सोजत। सुरेश्वर महादेव मंदिर, सोजत के प्रतिष्ठित पुजारी एवं श्रीमाली ब्राह्मण समाज के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य पं. जगदीशचंद्र त्रिवेदी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें सोजत, जोधपुर, बीकानेर, लुनी, आउवा, पाली और अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए।
पं. त्रिवेदी के जीवन मूल्यों और समाज सेवा को सभी ने श्रद्धांजलि स्वरूप याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन को ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के आदर्शों के साथ व्यतीत किया, और समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना फैलाने में अमूल्य योगदान दिया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
शुक्रवार, सांय 5:00 बजे ब्राह्मणों का बास, नयापुरा, सोजत में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके प्रति श्रद्धा अर्पित की जाएगी।
अंतिम यात्रा में उपस्थित प्रमुखजन:
वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, पार्षद राजकुमार टांक, वरिष्ठ शिक्षा विद् वीरेन्द्र सिंह लखावत, कवि-साहित्यकार नवनीत राय रूचिर, शास्त्री माधव प्रसाद जनार्दन दवे, चंद्रशेखर व्यास, भगवतीलाल त्रिवेदी, ललित दवे, अजय, संजय, हरीश, लोकेश, लखन, राहुल, वैभव, दिनेश दवे, मनीष, दीक्षांत, मोहित, विपुल, सेम, भरत, धीरेन्द्र व्यास, अनिल ओझा, अरविंद ओझा, चंद्रप्रकाश दवे, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, ओम दवे, अशोक शर्मा, कपिल, विजयप्रकाश व्यास सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
उनके निधन से समाज ने एक प्रेरणास्रोत, धर्मनिष्ठ एवं लोकसेवी व्यक्तित्व को खो दिया है। सोजत न्यूज परिवार दिवंगत आत्मा की शांति हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता है।