सोजत। स्थानीय नयापुरा ब्राह्मणों का बास स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व काबीना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे ने मंदिर के पुजारी रहे दिवंगत श्री जगदीश चंद्र त्रिवेदी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंसान के अच्छे कर्म ही उसकी सच्ची पहचान होते हैं। मनुष्य अपने सद्कर्मों के माध्यम से दोनों लोकों में उत्तम स्थान प्राप्त करता है एवं संसार में अपनी कीर्ति को अक्षुण्ण बनाए रखता है।

दवे ने त्रिवेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे धर्मनिष्ठ, सरल और जनसेवा भाव से ओतप्रोत व्यक्ति थे। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम में अपर लोक अभियोजक श्री पंकज त्रिवेदी ने दिवंगत पुजारी को मृदुभाषी और विनम्र स्वभाव का धनी बताते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय थे। वहीं श्री प्रफुल्ल ओझा ने कहा कि त्रिवेदी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को दिशा दी जा सकती है।
इस दौरान रमेश चंद्र त्रिवेदी, चेतन व्यास, दिनेश दवे, चंद्रशेखर व्यास, अजय, संजय, हरीश, लोकेश, लखन सहित परिजनों एवं समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।