पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे शिविरों का अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे के अन्तर्गत सोजत उपखण्ड के ग्राम पंचायत शिवपुरा व सुरायता में चल रहे शिविरों का अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग), पाली द्वारा निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग), पाली द्वारा शिविर के दौरान आमजन से प्राप्त हुए परिवादो के निस्तारण के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बिजली विभाग को ढीले तारो को सही करने, विद्युत लाईन से सटे पेडो की कटाई, पीएचईडी विभाग को पानी की टंकियों की सफाई, कृषि विभाग को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने, समाज कल्याण विभाग को ग्राम पंचायत वाईज पेंशन सत्यापन से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करने, राजस्व विभाग को बंटवाडा, म्यूटेशन, पंचायतीराज विभाग से स्वामित्व कार्ड वितरण करने इत्यादि कार्य शिविर दिवस को ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर में उपस्थित परिवादीगण से वार्ता की गई तथा परिवाद प्राप्त कर सम्बंधित विभाग को हस्तारित कर नियमानुसार निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान शिविर स्थल पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग), पाली द्वारा नगरपालिका, सोजत के सभागार में चल रहे बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिये।