सोजत। स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल रेंदड़ी रोड सोजत सिटी से क्लास 8 के विद्यार्थी सैफ मोहम्मद ग़ौरी का एनएमएमएस परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया गया।

इसके साथ ही विद्यालय द्वारा चयनित अन्य विद्यार्थियों गौरव बालोटिया,गौरव, हिमांशु छावा, जतिन पंवार, मनीषा कंवरिया, संजय गहलोत, सृष्टि रामावत एवं शशांक का ऊपरना पहनाकर स्वागत-सम्मान किया।

विद्यार्थियों ने चयन का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने खुशी जताते हुए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमंत आसेरी, परीक्षा प्रभारी रविंद्र कुमार, व्याख्याता किशनाराम सुथार, श्रवण कुमार सुथार, सोहनलाल, वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल रेगर, लालसिंह लखावत, औसाफ हुसैन, जयदेव व्यास, हेमराज,मुकेश कुमार, पीयूष वर्मा, किशोर कुमार, मुकुल चौहान, सत्य प्रकाश, अक्षय कुमार, पारसराम मेघवाल एवं अन्य स्टाफ सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।