अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत/बगड़ी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर की उपायुक्त एवं पाली जिला प्रभारी ओम प्रभा ने शनिवार को सोजत एवं बगड़ी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण एवं सम्बलन किया। इस दौरान उन्होंने बगड़ी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा कला और सोजत ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आलावास (पीईईओ रेंदड़ी) का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान ओम प्रभा ने विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई, विद्यार्थियों के नामांकन, वृक्षारोपण गतिविधियां, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, परीक्षा परिणाम, मिड-डे मील योजना, वर्कबुक वितरण, आईसीटी लैब की स्थिति, मिशन स्टार्ट टाइम टेबल का पालन, आंगनवाड़ी एवं मेंटर टीचर की भूमिका, हरियालो राजस्थान अभियान और एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) आदि बिंदुओं का गहन अवलोकन किया।

उपायुक्त ने विभिन्न कक्षा-कक्षों में विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली तथा शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने राउमावि गुडा कला परिसर में अपने कर कमलों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर एडीपीसी कार्यालय से कार्यक्रम अधिकारी कल्याण सिंह एवं सोजत के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा उपायुक्त का स्वागत किया गया।