अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। मातमी पर्व मोहर्रम रविवार को शहर में पूरी अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। पांचों मोहर्रम ताजियों पर दिनभर अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने अपनी मन्नतों के सेहरे बांधकर दुआएं मांगी।

शाम को तकिया पाटी के सामने अखाड़े के लड़कों द्वारा पेश किए गए हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आग की बन्नाटी घुमाना, लाठी चलाना, और मुंह से आग के गोले निकालने जैसे कौशलपूर्ण प्रदर्शन देख लोगों ने “या अली या हुसैन” के नारो से उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर नगर पालिका की ओर से सभी मोहर्रम ताजियों के लाइसेंसधारकों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जुगलकिशोर निकुंम, सहायक अभियंता एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी श्री विजय सिंह चौहान, सहायक लेखाधिकारी उङश्री जगदीश सोलंकी सहित नगरपालिका अधिकारियों ने विभिन्न मोहर्रम के मुकाम स्थलों का दौरा किया और लाइसेंसदारो सहित मोहर्रम कमेटी के कर्ताधर्ताओं का स्वागत सम्मान किया।

सम्मानित लाइसेंसधारकों में तकिया पाटी मोहर्रम के सैय्यद वाजिद अली साहब, मुरीदो के मोहर्रम के सैय्यद जुल्फिकार अली साहब, सिपाहियों के बास के इंसाफ खां साहब, हाडिया कुआं मोहर्रम के बाबू खां मेहर साहब, और शेखों का बास नया पुरा मोहर्रम के हाजी मोहम्मद आरिफ शेख साहब शामिल रहे।

इस मौके पर मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही, जिनमें पार्षद सैय्यद साजिद अली, पार्षद शहजाद सिलावट, पप्पसा सिलावट, अकरम खान,अमन खान,सिकंदर टांक, हद्दे खां, मो. साकिर सिलावट (राजा), मोहम्मद खालिद कुरैशी, सलीम खां सिंधी, रमजान खां, मो.नाजिम सिलावट,मजहर हुसैन, और नियामत अली रंगरेज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर मौहल्ला जम्मल कुआ कि तरफ से मेहमानों और अखाडा कार्यक्रम देखने वाले सभी मेहमानों व समाजबंधुओ के लिए याद ऐ हुसैन मे विशेष छबील(शरबत) का इतंजाम भी किया गया जिसमें गर्मी और उम्मस मे भी आगन्तुकों को ठण्डी छबील से राहत प्रदान किया जा सके।
