सोजत में मुहर्रम शहादत ए हुसैन अकीदत से मनाया
युवाओं और बच्चों ने दिखाएं करतब छबील का किया वितरण







रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। रविवार को पूरे शहर में मुहर्रम शहादत ए हुसैन अकीदत और गमगीन माहौल में मनाया गया. इस्लामी वर्ष के पहले महीने मुहर्रम की 10वीं तारीख को मनाये जाने वाले यौम-ए-आशूरा के मौके पर मुस्लिम समुदायों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए अकीदतों मोहब्बत के फूल पेश किए।
मुहर्रम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सिलावटों की मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जमशेद साहब ने कहा कि यह सिर्फ गम का महीना नहीं बल्कि अन्याय के विरुद्ध न्याय, अधर्म के खिलाफ धर्म और झूठ के खिलाफ सच्चाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन ने यज़ीद की सत्ता को स्वीकार न करते हुए अपने 72 साथियों, औरतों और बच्चों समेत कर्बला के मैदान में भूख-प्यास से तड़पते हुए शहादत दी, लेकिन अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया। मोमिन भाई बहनों ने यौम-ए-आशूरा के अवसर पर रोजा रखकर इबादत की और खीचड़ा, मलीदा, शर्बत आदि का फातिहा कर लंगर वितरित किया।
इस दौरान सारे दिन मेले जैसा माहौल बना रहा। अखाड़े में युवाओं ने लाठी, तलवार, गदका, भाला जैसे पारंपरिक हथियारों के साथ हैरतअंगेज़ करतब दिखाये। इस अवसर पर हिंदू समुदाय के लोगों ने भी शिरकत कर सर्वधर्म समभाव और कौमी एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, सहायक अभियंता एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी विजय सिंह चौहान, सहायक लेखाधिकारी जगदीशलाल सोलंकी, कनिष्ठ सहायक ऋषि टाक, सहायक संविदा कर्मी सुरेन्द्र सेन व शाहरुख ने पांच मोहल्ले के लाइसेंसदार हाडिया कुआं मेहरो का वास बाबू खां सिंधी, सिपाहियों का बास इंसाफ खां सिपाही, जम्मल कुआं सैयद वाजिद अली, मुरिदों का मोहल्ला सैयद जुल्फिकार अली तथा शेखों का बास हाजी मोहम्मद आरिफ शेख का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया।
शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में उचित प्रबंध किए। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सिपाहियों के मोहल्ले में नेता इंसाफ का सिपाही बशीर कंपाउंडर युसूफ खान PWD, मास्टर सुल्तान खान, असलम खान वैलिम, फिरोज खान, समाजसेवी टेलर शहजाद खान सोलंकी, खुर्शीद खां, अनार खां, हांडियां कुआं बाबू खां सिंधी, चांद खां, बाबू खां मेहर असलम खां मेहर पप्सा सिलावट, एस मोहम्मद, ठेकेदार मोहम्मद साजिद सिलावट, पार्षद शहजाद सिलावट मुरिदों का मोहल्ला में सैयद जुल्फिकार अली, नियामत अली रंगरेज, साकीर खरादी, मोहम्मद सलीम आसिफ खान, मास्टर खालिद सिद्दीकी, बाबू भाई, हनीफ ठेकेदार, नौशाद रंगरेज, मोहम्मद रफीक, हांडियां कुआं सैयद वाजिद अली एडवोकेट सैयद साजिद अली, मोहम्मद अयूब कुरैशी, बुन्दू खां, पत्रकार मोहम्मद अकरम मोहम्मद हुसैन मोहब्बत खां, वली मोहम्मद हाजी फते मोहम्मद, ठेकेदार हदे खां मोहम्मद खालिद, यूनुस टांक, जावेद नेता इरशाद सिलावट वहीं शेखों का बास हाजी मोहम्मद आरिफ शेख मोहम्मद निसार ठेकेदार हाजी मोहम्मद हुसैन हाजी अब्दुल जब्बार, हाजी मोहम्मद सलीम मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद यूनुस शेख इंनायत नूरी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

