आफताब पुत्र समाजसेवी ठेकेदार मुराद अली सिलावट बने सीए
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
बेंगलोर/ तखतगढ़।
पाली जिले के तखतगढ़ हाल बेंगलोर निवासी आफताब पुत्र समाजसेवी ठेकेदार मुराद अली सिलावट (तखतगढ़) बैंगलोर C.A की परीक्षा उतीर्ण कर ली है। सिलावट समाज के लाडले आफताब पुत्र समाजसेवी ठेकेदार मुराद अली सिलावट ने बिना कोचिंग के स्वाध्याय से यह उपलब्धि हासिल की है और सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिजनों को दिया है। इस उपलब्धि पर परिजनों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है। सिलावट समाज में भी इस खबर को सुनकर खुशी का माहौल है।