✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोजत आने का न्योता, ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर केवलानंद जी महाराज की मूर्ति अनावरण व पुण्यतिथि कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया
जयपुर/सोजत।
सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने सोमवार को राजधानी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को सोजत के केवल अपरोक्ष आश्रम में आयोजित होने वाले ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी केवलानंद जी महाराज की वार्षिक पुण्यतिथि व मूर्ति अनावरण समारोह में आने का आमंत्रण सौंपा।
इस भव्य आयोजन को लेकर विधायक शोभा चौहान ने मुख्यमंत्री को संपूर्ण जानकारी दी और आश्रम की आध्यात्मिक महत्ता को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि केवल आश्रम सोजत में श्रद्धालुओं की अपार आस्था है और यह आयोजन सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
इस मुलाकात के दौरान केवल आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी श्री पूर्णानंद महाराज, डॉ सुरेश अचलाराम, परिहार भूपेंद्र कुमार बोस, घेवर चन्द, मुकेश कुमार सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करें व ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
विशेष जानकारी:
आयोजन का स्थान: केवल अपरोक्ष आश्रम, सोजत
अवसर: ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री केवलानंद जी महाराज की पुण्यतिथि व मूर्ति अनावरण
आमंत्रित अतिथि: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
आयोजक: केवल आश्रम परिवार व भक्तगण
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि वे समयानुसार कार्यक्रम में भाग लेने का प्रयास करेंगे और केवलानंद जी महाराज के आध्यात्मिक योगदान को श्रद्धांजलि देने हेतु उपस्थित रहने की इच्छा भी प्रकट की।
यह मुलाकात सोजत क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण रही और आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।