अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। कंप्यूटर या इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली आपराधिक गतिविधियाँ यानी साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसमें हैकिंग, फ़िशिंग, पहचान की चोरी और रैंसमवेयर जैसे अपराध प्रमुख हैं। ऐसे साइबर अपराधों से बचने के लिए सजगता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। यह बात भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के साइबर एक्सपर्ट हेमराज बघेल ने विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में कही।

बघेल ने कहा कि साइबर अपराध व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकारी संस्थानों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। इनसे वित्तीय नुकसान, प्रतिष्ठा को क्षति और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की हानि हो सकती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहकर इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करना चाहिए ताकि किसी प्रकार के साइबर धोखे से बचा जा सके।

इस अवसर पर पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार अब्दुल समद राही, विद्यालय संरक्षक सत्तू सिंह भाटी, विद्यालय व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी, दुर्गेश व्यास, शाहबाज खान, गजेंद्र सिंह मफावत, श्रीमती पूनम भटनागर, श्रीमती आशा माली, श्रीमती पारस जांगिड़, नरेंद्र मारु, श्रीमती किरण व्यास, श्रीमती विद्या भार्गव, श्रीमती विजयलक्ष्मी दवे, सुश्री हर्षिता राजपुरोहित, श्रीमती कौशल्या देवी, मुरलीधर जोशी, अभिभावक ऊर्जा राम बोराणा, डागराराम चौधरी, कानाराम चौधरी, रेखा पवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।