बच्चों के जन्मदिन का जश्न मनाना उनके विकास और खुशी के लिए ज़रूरी है : सोनी

शिवांश और शिव्या का प्रथम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। बच्चों के जन्मदिन का जश्न मनाना उनके विकास और खुशी के लिए ज़रूरी है उक्त उद्गार एडवोकेट गजेंद्र सोनी ने सिरवी भवन में आयोजित शिवांश और शिव्या के प्रथम जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए। एडवोकेट जुगल किशोर दवे ने कहा कि जन्मदिन बच्चों को अपनी पहचान और आत्म-मूल्य की भावना विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के आरंभ में शिवांश और शिव्या की फूलों से सजी टोली में बिठाकर सवारी निकाली तत्पश्चात माता दिव्या व पिता ललित सेन, राजेन्द्र प्रसाद व रिटा सेन नाना-नानी, सुरेश सेन व ममता दादा-दादी ने हेप्पी बर्थ-डे की संगीतमय मधुर धून के साथ केक काटकर एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उपस्थित लोगों ने गिफ्ट देकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद, रतनी देवी, महेंद्र कुमार सेन, मनीषा सेन, डॉ भुपेंद्र राठौड़, वरिष्ठ साहित्यकार अब्दुल समद राही, प्रवीण मोयल, पार्षद सुनीता सोनी, एडवोकेट निकिता दवे, ओमप्रकाश सेन, किंकर, लक्ष्य, तरूण सेन, कुलदीप, मनीष गुप्ता, जवरीलाल तंवर आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।

