अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर में आज सुबह से बादलों ने आसमान में डेरा डाला हुआ था और ठीक सुबह 9:30 बजे झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले कुछ दिनों की बारिश के बावजूद शहरवासी उमस से परेशान थे, लेकिन आज सुबह हुई डेढ़ घंटे की लगातार मूसलाधार बारिश ने उमस को दूर कर शहर में राहतभरी ठंडक घोल दी।

लगातार तेज और फिर रिमझिम बारिश से शहर की मुख्य बाजार की सड़कें नदी की तरह बहने लगीं। उपखंड कार्यालय के बाहर चौराहे, चाँदपोल गेट, राजपोल गेट, जैतारणिया गेट और बिलाडिया गेट सहित कई इलाकों में भारी पानी भराव हो गया, जो धीरे-धीरे कम हो रहा है।

बारिश के चलते यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित हो गया। दोपहिया वाहन सवारों को अन्य रास्तों से होकर अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ा। तेज पानी के बहाव में मुख्य बाजार में खड़े कुछ दोपहिया वाहन बहने लगे, जिन्हें दुकानदारों ने पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर पार्क किया।

सुबह-सुबह हुई इस बारिश ने जहां शहरवासियों को उमस से निजात दिलाई, वहीं मौसम में ठंडक का अहसास भी भर दिया।
समाचार लिखे लाने तक रिमझिम बारीश का दौर जारी है।
