शबनम साहित्य समिति ने बाल साहित्य भेंट कर बच्चों को किया सम्मानित
बाल साहित्य बच्चों का मनोरंजन ही नहीं ज्ञानवर्धन भी करते हैं : राही
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। बाल साहित्य बच्चों का मनोरंजन ही नहीं ज्ञानवर्धन भी करते हैं इसीलिए अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बाल साहित्य उपलब्ध करवाए उक्त उद्गार वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही ने शबनम साहित्य समिति द्वारा आयोजित होनहार बालिकाएं सोनाक्षी व माही को मोतियों का हार पहनाकर व बाल साहित्य भेंटकर सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। राही ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया पर चीटिंग कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।अगर बच्चों को अच्छा बाल साहित्य उपलब्ध होगा तो वह बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक होगा। इस अवसर पर समाजसेवी विनोद कुमार का भी माला व साल पहनाकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर अयान खान, सीमा मनानी, रिहाना रानू, अब्दुल जावेद, संस्था सचिव मोहम्मद इम्तियाज राही, ठेकेदार रिजवान खताई, शबनम टाक, सीमा परवीन, नाजिया बानो, मोहम्मद उमैर, अलायका आदि उपस्थित थे।