अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी । मेहंदी नगरी सोजत सिटी के निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण संरक्षक अजय कुमार जोशी को ‘राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 10 अगस्त को नोएडा स्थित पीआईआईटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान के लिए अजय कुमार जोशी का चयन उनके द्वारा निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए किया गया है।
वे वर्षों से जनहित से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता के साथ उठाते आ रहे हैं, साथ ही ‘पर्यावरण सुधार न्यास’ के माध्यम से वे वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियानों में निरंतर सक्रिय हैं।
हमारे साथी पत्रकार भाई अजय जी जोशी को सोजत न्यूज परिवार कि तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।