अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत, 3 अगस्त 2025। कृषि उपज मंडी समिति सोजत सिटी में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, व्यापारी एवं मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंडी समिति कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

मंडी सचिव श्री विकास गेहलोत ने बताया कि यह आयोजन कृषि विपणन निदेशालय जयपुर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने हेतु आमंत्रित किया गया था, ताकि वे सीधे प्रधानमंत्री की ओर से भेजी जा रही सहायता राशि की घोषणा से जुड़ सकें।

इस अवसर पर मेंहदी उत्पाद समिति अध्यक्ष श्री ताराचंद सैनी, फल-सब्ज़ी मंडल अध्यक्ष श्री भगवान दास, मेंहदी वर्ग दलाल विकास समिति अध्यक्ष श्री मोहनलाल टांक सहित अनेक गणमान्य किसान नेता और व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री श्यामलाल, श्री पियुष, श्री कैलाशचंद्र, श्री ओमप्रकाश, श्री सुरेंद्र, श्री नरेश दास, श्री शिवलाल, श्री दुर्गाशंकर, श्री मदन सिघाड़िया और श्री धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के उपरांत मंडी सचिव श्री विकास गेहलोत द्वारा उपस्थित कई किसानों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। किसानों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया और इस योजना को किसानों के लिए लाभकारी बताया।
इस आयोजन ने किसानों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया और मंडी समिति की ओर से एक सकारात्मक प्रयास के रूप में देखा गया।