वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। भारत सरकार के प्रसार अधिनियम 2005 के तहत गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से एम.ओ.यू. होने के पश्चात भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोजत में एक दिवसीय भर्ती शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 42 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 38 युवाओं का चयन सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए किया गया।
भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत ने जानकारी दी कि कुछ उम्मीदवार जानकारी के अभाव में भर्ती से वंचित रह गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिले के अन्य भर्ती स्थलों पर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शिविरों में भाग ले सकते हैं। आगामी भर्ती कार्यक्रम इस प्रकार है:
4 अगस्त – पीएम श्री रा.उ.मा. विद्यालय, सुमेरपुर
5 अगस्त – रा.उ.मा. विद्यालय, देसूरी
6 अगस्त – रा.उ.मा. विद्यालय, बाली
7 अगस्त – रा.उ.मा. विद्यालय, रोहट
8 अगस्त – रा.उ.मा. विद्यालय, मारवाड़ जंक्शन
9 अगस्त – रा.उ.मा. विद्यालय, रानी
10 अगस्त – पीएम श्री बांगड़ रा.उ.मा. विद्यालय, पाली
पात्रता मानदंड:
सुरक्षा जवान पद हेतु:
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
आयु: 19 से 40 वर्ष
लंबाई: न्यूनतम 167.5 सेमी
शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य
सुरक्षा सुपरवाइजर पद हेतु:
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास
आयु: 21 से 37 वर्ष
लंबाई: न्यूनतम 170 सेमी
शारीरिक फिटनेस आवश्यक
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं/12वीं की अंकतालिका, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थल पर उपस्थित होना होगा। राजस्थान के अन्य जिलों के बेरोजगार युवा भी इन शिविरों में भाग ले सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को लाभ:
केंद्र सरकार द्वारा प्रशिक्षण उपरांत ₹15,000 प्रोत्साहन राशि
65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार
मासिक वेतन:
सुरक्षा जवान: ₹14,000 से ₹18,000
सुपरवाइजर: ₹16,000 से ₹22,000
तैनाती स्थान:
राष्ट्रीयकृत बैंक व प्रतिष्ठान जैसे – SBI, Yes Bank, Hero Honda (गुड़गांव)
ऐतिहासिक स्थल – लाल किला (दिल्ली), कुतुब मीनार, भानगढ़ किला, कुंभलगढ़ किला
उद्योगिक प्रतिष्ठान – टाटा, कोकाकोला, अंबुजा सीमेंट, लाफार्ज सीमेंट आदि
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत से मोबाइल नंबर 8079029369 पर संपर्क कर सकते हैं।