वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। इंडियन कॉउंसिल ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (ICWJ) के जिला अध्यक्ष संदीप राठौड़ रविवार को अपने संक्षिप्त दौरे के तहत सोजत पहुंचे। इस अवसर पर सोजत उपखंड पत्रकार संघ अध्यक्ष कैलाश गहलोत के नेतृत्व में राठौड़ का आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संदीप राठौड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका अत्यंत जिम्मेदारपूर्ण एवं प्रासंगिक बन गई है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जनसमस्याओं के समाधान में मीडिया ही तथ्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे सोजत उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की भूमिका हर स्तर पर बढ़ रही है। पत्रकार सभी पक्षों को उचित प्राथमिकता देते हुए निष्पक्षता से जनहित में कार्य कर रहे हैं।
फ्रीलांसर पत्रकार चेतन व्यास ने कहा कि एक पत्रकार को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक और आंचलिक घटनाओं से निरंतर अपडेट रहना होता है। समाचारों को त्वरित गति से जन-जन तक पहुंचाना और विषय की तह तक जाकर सटीक समाधान सुझाना एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंचे, यह सुनिश्चित करना भी पत्रकारिता की एक अहम प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रकाश राठौड़, अशोक गहलोत, हरीश गहलोत, गजेंद्र गहलोत, अकरम खान सहित कई पत्रकार एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर राठौड़ ने कहा कि समय की कमी के कारण वे इस बार विस्तृत मुलाकात नहीं कर पाए, लेकिन शीघ्र ही पुनः सोजत आकर सभी साथियों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे।