मेरा सच्चा मित्र वो है जो वक्त जरूरत रक्तदान करके जरूरतमंदों की जान बचाएं: राठौड़
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। मेरा सच्चा मित्र वो है जो किसी गरीब असहाय और ज़रूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करके मदद करे या अपने किसी मित्र या रिश्तेदार से रक्तदान करवा कर मदद करे उक्त उद्गार गोपुत्र रक्तवीर प्रकाश राठौड़ ने मित्रता दिवस पर हमारे संवाददाता अब्दुल समद राही के साथ प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किए उन्होंने कहा कि लोग दिखावे की मित्रता रखते और जरूरत पड़ने पर काम नहीं आते ऐसे मित्र मित्र नहीं होते। प्रकाश राठौड़ रक्तदान महादान गोभक्त संगठन मैसूर बेंगलुरु के राष्ट्रीय संस्थापक हैं उन्होंने आज तक हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करवा कर जरूरतमंदों की जान बचाई है। आमजन को रक्त देने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।