ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक नगाड़ा मशीन भेट की
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। ग्राम गुड़ा कला ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर पर भामाशाह देवीलाल अगरचंद मेवाड़ा के सुपुत्र गोपाल उत्तम खुशवीर मेवाड़ा की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक नगाड़ा मशीन भेट की। मन्दिर के पुजारी मांगू नाथ रावल उप सरपंच ओम नाथ रावल पूनम सिंह पेंटर डॉ दुर्गाराम समाजसेवी मोहनलाल सोनी पहलाद मेवाड़ा ललित राव किशन माली जगदीश प्रजापत मदन माली बाबूलाल मेवाड़ा गौतम मेवाड़ा राहुल मेवाड़ा अमरनाथ एवं समस्त ग्राम वासियों ने भामाशाह परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।