
सवराड शिवराजपुर बाबा रामदेव जी का 141 वां विशाल मेला कल
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही की विशेष रिपोर्ट
सोजत। निकटवर्ती ग्राम सवराड में स्थित संत श्री 1008 गेनारामजी महाराज की जीवित समाधि स्थल पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी का 141वां विशाल मेला आज भरा जाएगा।मंदिर पुजारी माणक लाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजा चढाई जाएगी। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी सजावट, लाइटिंग और साफ-सफाई की तैयारियां जोरों पर व मेला चौक पर झूले आदि भी लगाए गए।विभिन्न दुकानों लगाई गई।आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। आयोजन की व्यवस्थाओं में मंदिर पुजारी परिवार के साथ-साथ गांव के ममता महेंद्र कुमार प्रजापत (प्रशासक), भानाराम प्रजापत, ताराचंद, नारायणलाल, गमनाराम सिरवी, वक्ताराम, थानाराम, नेमाराम, चंद्र प्रकाश जांगिड़, पोकर राम,चमनाराम, संपत जैन,मुकेश कुमार, प्रवीण शर्मा, प्रकाश, नेमाराम माली,देवीसिंह, महावीर सिंह,धन्नाराम, संजय, प्रेमचंद सहित अनेक ग्रामीण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। बाबा रामदेव जी के प्रति श्रद्धा और आस्था का यह मेला क्षेत्रीय लोक संस्कृति और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बन चुका है।